शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 7 october
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (10:19 IST)

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 22,431 नए मामले, 204 दिन में सबसे कम एक्टिव मरीज

CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 22,431 नए मामले, 204 दिन में सबसे कम एक्टिव मरीज - CoronaVirus India Update : 7 october
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,431 नए मामले सामने आए जबकि 318 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,38,94,312 हो गए। वहीं, एक्टिरू मरीजों की संख्या कम होकर 2,44,198 हो गई, जो 204 दिन में सबसे कम है।
 
कोरोना संक्रमण से 318 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,49,856 हो गई। देश में लगातार 13 दिन से संक्रमण के 30 हजार से कम नए मामले ही सामने आ रहे हैं।
 
देश में अभी 2,44,198 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.72 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,489 कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.95 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : लखीमपुर मामले में न्यायिक आयोग का गठन, प्रियंका ने फिर मांगा अजय मिश्रा का इस्तीफा