अगर आप वैक्सीन लगाना चाहते हैं तो आपको यह जानना चाहिए
सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि आप भी कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इससे जुडी कुछ अहम बातें आपको जानने की जरूरत है। आइए आपको बताते हैं वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का क्या तरीका है।
-
वैक्सीन के लिए बनाये गये ऑफिसियल वेबसाइट CoWIN (cowin.gov.in) को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें।
-
अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर या आधार नंबर भर दें।
-
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसको सही जगह पर दर्ज करें।
-
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। इसके बाद आपको समय और तारीख बता दी जाएगी।
-
इसके बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लेने के लिए योग्य हो जाएंगे।
-
इसके बाद मोबाइल नंबर पर दूसरे डोज की तिथि और रेफरेंस आईडी आपको भेजी जाएगी।
यह दस्तावेज रखें साथ
-आधार कार्ड
-पैन कार्ड
-वोटर आईडी कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस
-श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
-मनरेगा जॉब कार्ड
-सांसद, विधायक या मुखिया की ओर से जारी फोटो आईडी
-पासपोर्ट
-बैंक पासबुक
-पेंशन के कागजात
-केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पब्लिक सेक्टर यूनिट की ओर से जारी परिचय पत्र।