शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. चीन पर Corona का Positive Effect, 2.3 फीसदी बढ़ी अर्थव्यवस्था
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जनवरी 2021 (14:02 IST)

चीन पर Corona का Positive Effect, 2.3 फीसदी बढ़ी अर्थव्यवस्था

China | चीन पर Corona का Positive Effect, 2.3 फीसदी बढ़ी अर्थव्यवस्था
बीजिंग। कोरोनावायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि इस दौरान अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश महामारी से परेशान थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1 साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था।
 
कोरोनावायरस महामारी के चलते फैक्टरी और दुकानों के बंद रहने से चीन की अर्थव्यवस्था में 2020 की पहली तिमाही के दौरान 6.8 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। इसके बाद अगली तिमाही में चीन ने 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। हालांकि यह पिछले 45 वर्षों में चीन द्वारा हासिल की गई सबसे कम वृद्धि है, लेकिन अमेरिका और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले अधिक है। इन देशों ने अभी 2020 के लिए वृद्धि के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं लेकिन इस दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं में संकुचन निश्चित है।
 
चीन की अर्थव्यवस्था डॉलर के मद में 15,420 अरब डॉलर (15.42 ट्रिलियन डॉलर) है जबकि स्थानीय मुद्रा के मद में अर्थव्यवस्था का आकार 1 लाख अरब युवान से अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक चीन से चिकित्सा आपूर्ति, खासकर कोरोनावायरस महामारी से संबंधित आपूर्ति ने विनिर्माण और निर्यात वृद्धि में विशेष योगदान दिया। चीन में रोजगार बाजार 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जो सरकार के 6 प्रतिशत के लक्ष्य के मुकाबले कम है। (भाषा)