इंदौर में 1053 सैंपलों में से 61 की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 2300 के नजदीक
इंदौर। रेड जोन में शुमार मध्यप्रदेश का महानगर इंदौर कोरोना वायरस के खिलाफ बीते 51 दिनों से लंबी जंग लड़ रहा है। गुरुवार को कुल 1053 सैंपलों में से केवल 61 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 992 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। 2 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 96 पहुंच गया जबकि कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2300 के करीब हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को इंदौर में 61 नए मरीज मिले हैं। कुल 1053 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में यह अच्छी बात है कि 992 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं आए हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2299 हो गया है।
डॉ. जड़िया ने बताया कि गुरुवार को कुल 1754 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 19 हजार 590 कोरोना वायरस सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। शहर में कोरोना वायरस की वजह से 2 और मरीजों की जान चली गई। इस तरह अब तक कोरोना 98 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।
उन्होंने बताया कि 52 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इंदौर में 1098 मरीज कोरोना जैसी घातक बीमारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।