शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Colleges and coaching can be opened soon in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (12:23 IST)

मध्यप्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही कॉलेज,कोचिंग और मल्टीप्लेक्स में मिलेगी एंट्री

कॉलेज,कोचिंग और सिनेमाघरों को खोलने पर फैसला आज!

मध्यप्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही कॉलेज,कोचिंग और मल्टीप्लेक्स में मिलेगी एंट्री - Colleges and coaching can be opened soon in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और लगातार कम होते संक्रमण के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में ढील दे रही है। रविवार के कोरोना कर्फ्यू के खत्म करने के बाद अब कोचिंग, कॉलेजों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी भी की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर और  कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी को खोलने की पहली शर्त ही वैक्सीनेशन का कंपलीट डोज होगा।

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क है और वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। उन्होंने साफ किया कि ऐसा मानना और सोचना बिल्कुल गलत होगा कि बिना वैक्सीनेशन के तीन घंटे बैठने की इजाजत दी जाएगी। नागरिकों की जीवन रक्षा को लेकर किसी तरह की रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोचिंग और सिनेमाघरों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप!-सिनेमाघरों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थाओं में कर्मचारियों और स्टूडेंट के पूर्ण वैक्सीनेशन के लिए अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन पर बनी मंत्री समूह की बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि सरकार का फोकस पर वैक्सीनेशन के सेंकड डोज पर है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज पर फोकस किया जाएगा और इसके लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। 

वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम होते जा रेह है। प्रदेश में आज कोरोना के सिर्फ 37 केस रिपोर्ट हुए है। प्रदेश में कोरोना की संकमण दर 0.06% रही गई है वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 98.70 फीसदी हो गया  है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि एक दिन में कोरोना के कुल 63370 टेस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़ें
Agni Prime missiles का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक दुश्मन को कर देगी तबाह