• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Arvind Kejriwal's meeting regarding Corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (15:14 IST)

केजरीवाल बोले, सरकार कोविड संबंधी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार

केजरीवाल बोले, सरकार कोविड संबंधी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार - Chief Minister Arvind Kejriwal's meeting regarding Corona
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5-5 दिन में संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हुई और ये लोग पहले से ही किसी अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
 
उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। केजरीवाल ने कोविड संबंधी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि चिंता करने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 संबंधी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वह किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या होता है Highway और Expressway में अंतर?