शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chewing gum will reduce coronavirus infection
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (18:38 IST)

वैज्ञानिक विकसित कर रहे एक ऐसा च्युइंग गम, जो घटा सकता है कोरोनावायरस संक्रमण

वैज्ञानिक विकसित कर रहे एक ऐसा च्युइंग गम, जो घटा सकता है कोरोनावायरस संक्रमण - Chewing gum will reduce coronavirus infection
वॉशिंगटन। वैज्ञानिक पौधों के जरिए तैयार किए गए प्रोटीन से लैस एक ऐसा च्यूइंग गम विकसित कर रहे हैं, जो सार्स-कोवी-2 वायरस के लिए एक 'जाल' का काम करता है और यह कोरानावायरस संक्रमण को घटा देता है। अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात का जिक्र किया कि जिन लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है, वे अब भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकते हैं। अमेरिका स्थित पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के हेनरी डेनियल ने बताया कि सार्स-कोवी-2 लार ग्रंथी में प्रतिकृति बनाता है और हम उस वक्त इस बारे में जानते हैं, जब कोई संक्रमित व्यक्ति छींकता, खांसता या बोलता है और वह दूसरों में पहुंच जाता है।

 
'मोलेक्यूलर थेरेपी जर्नल' में प्रकाशित अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डेनियल ने कहा कि यह गम लार में वायरस को न्यूट्रल कर देता है, जो रोग के संक्रमण के स्रोत को संभावित रूप से बंद करने का एक सामान्य तरीका है। महामारी से पहले डेनियल उच्च रक्तचाप के लिए एक प्रोटीन हार्मोन का अध्ययन कर रहे थे। उन्होंने प्रयोगशाला में एसीई2 प्रोटीन और कई अन्य प्रोटीन विकसित किए जिनमें उपचार में उपयोग लाए जाने की क्षमता है। इसके लिए उन्होंने पौधा आधारित उत्पादन प्रणाली का उपयोग किया।

 
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एसीई2 का इंजेक्शन गंभीर संक्रमण वाले मरीजों में वायरस की संख्या को घटा सकता है। च्यूइंग गम का परीक्षण करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने पौधों में एसीई2 तैयार किया, उसे अन्य यौगिक के साथ संलग्न किया ताकि वह प्रोटीन के जुड़ने में सहायक हो सके। इसके बाद पौधे की सामग्री को गम टैबलेट में तब्दील किया गया।
ये भी पढ़ें
मोदी और पुतिन की मुलाकात, 50 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्य