• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Central government alert on tomato flu spreading among children
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2022 (00:07 IST)

बच्चों में फैलने वाले टोमेटो फ्लू पर केंद्र सरकार अलर्ट, कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़े, गाइडलाइन जारी

बच्चों में फैलने वाले टोमेटो फ्लू पर केंद्र सरकार अलर्ट, कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़े, गाइडलाइन जारी - Central government alert on tomato flu spreading among children
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में बच्चों के बीच 'टोमेटो फ्लू' के 82 से अधिक मामले सामने आने के बाद मंगलवार को राज्य सरकारों को एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश दिया। केंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस वायरल रोग के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है।
 
यह रोग हाथ, पैर व मुंह की बीमारी (एचएफएमडी) का एक स्वरूप प्रतीत होता है। यह मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों में होता है, लेकिन वयस्क भी इसके शिकार हो सकते हैं। केंद्र द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है कि बच्चों को बीमारी के संकेतों व लक्षणों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए।
 
केंद्र ने कहा कि वैसे तो 'टोमेटो फ्लू' में अन्य वायरल संक्रमणों की तरह (बुखार, थकान, बदन दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे) लक्षण दिखते हैं, लेकिन इस वायरस का सार्स-कोव-2, मंकीपॉक्स, डेंगू या चिकुनगुनिया से कोई संबंध नहीं है। इस साल 6 मई को केरल के कोल्लम जिले में 'टोमेटो फ्लू' का पहला मामला सामने आया था और इसके अब तक 82 से अधिक मामले सामने आने की सूचना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन दूसरी बार Coronavirus की चपेट में, ट्‍वीट में दी जानकारी