मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Britain's Health Minister Corona suffers
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (08:55 IST)

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं - Britain's Health Minister Corona suffers
लंदन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या, मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कंजर्वेटिव सांसद ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है।
 
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कहां से संक्रमण की चपेट में आईं और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे? डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं, जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।
 
'द टाइम्स' की खबर के मुताबिक वे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं। वे शुक्रवार को बीमार पड़ीं। ऐसा बताया जा रहा है कि वे बीमारी से उबर रही हैं। मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं एनएचएसकर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया।
ये भी पढ़ें
सिंधिया के बेटे का ट्वीट, परिवार सत्ता का भूखा नहीं, पिता पर गर्व