मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. brigadier dies dies due to coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (15:38 IST)

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमित ब्रिगेडियर का निधन

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमित ब्रिगेडियर का निधन - brigadier dies dies due to coronavirus
कोलकाता। कोरोनावायरस (कोविड-19) से संक्रमित सेना में ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी विकास श्यामल का गुरुवार को यहां सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।
 
स्थानीय मीडिया के मुताबिक सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम्स में तैनात श्यामल ने दक्षिण कोलकाता स्थित कमान अस्ताल में गुरुवार सुबह आखिरी सांस ली।
 
रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद ब्रिगेडियर को बैरकपुर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्हें अलीपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
ब्रिगेडियर की पत्नी और दो बेटियां भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन वे सभी स्वस्थ हो गए। ब्रिगेडियर के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान की जा रही है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 15 और मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 683 हो गई है। राज्य में कोरोना से पहली मौत 23 मार्च को दर्ज की गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कॉपीराइट के झमेले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, ट्विटर ने हटाई तस्वीर