रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Agra Corona news
Written By
Last Modified: आगरा , बुधवार, 6 मई 2020 (12:50 IST)

यूपी के आगरा में कोरोना का कहर, संक्रमण के 13 नए मामले

यूपी के आगरा में कोरोना का कहर, संक्रमण के 13 नए मामले - Agra Corona news
आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए जिनमें से 4 लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
 
आगरा में कोविड-19 के 42 हॉट स्पॉट है। प्रशासन की टीम ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों शहर से कई नमूने लिए थे जिनमें से 6 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 3 उन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जो पहले से पृथक-वास में रखे गए हैं।
 
इन 13 नए मामलों के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 653 पर पहुंच गई है। आगरा के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत होने से संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 16 हो गई है।
 
अब तक 225 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। यहां 412 मरीजों का इलाज चल रहा है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सोनिया का सवाल, लॉकडाउन तय करने का मापदंड क्या है...