• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 60,963 new CoronaVirus cases in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (12:13 IST)

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 23 लाख पार

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 23 लाख पार - 60,963 new CoronaVirus cases in India
नई दिल्ली। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 23 लाख के पार हो गई। देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
संक्रमण के संबंध में सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी। देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,43,948 लोगों यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का उपचार चल रहा है।
 
आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गहलोत बोले, बागियों के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक