शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 351 new patients of Corona found in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 13 सितम्बर 2020 (01:50 IST)

इंदौर में कोरोना विस्फोट, 351 नए पॉजिटिव मामले, 7 की मौत, डॉक्टरों ने चेताया

इंदौर में कोरोना विस्फोट, 351 नए पॉजिटिव मामले, 7 की मौत, डॉक्टरों ने चेताया - 351 new patients of Corona found in Indore
इंदौर। Indore Coronavirus news : मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। नए मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लगातार चौथे दिन 300 से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए। शनिवार को रिकॉर्ड 351 नए कोरोना मरीज मिले। जिलेभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16782 पर पहुंच गया है। शनिवार को 7 नई मौतें से मरने वालों का आंकड़ा 458 पर पहुंच गया। शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए डॉक्टरों ने शहरवासियों को चेताया।

लोगों में नहीं रहा कोरोना का खौफ : शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के जिम्मेदार कहीं न कहीं शहरवासी ही हैं। ऐसा लग रहा है कि लोगों में कोरोनावायरस को लेकर खौफ खत्म हो गया है। बिना कारण घर से निकल रहे हैं। लोग स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की एडवायजरी को नजरअंदाज कर रहे है।

मास्क नहीं लगा रहे हैं। ठेले-गुमटियों पर खाद्य पदार्थ खाने के लिए भीड़ उमड़ रही है। पाबंदी होने के बाद भी लोग शनिवार-रविवार को पर्यटन केंद्रों पर जा रहे हैं। रोकने पर विवाद कर रहे हैं। अगर यही लापरवाही रही तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शनिवार को 3135 सैंपल की जांच की गई। इनमें 351 पॉजिटिव मामले सामने आए। 9 रिपीट पॉजिटिव सेंपल रहे। अब तक 34 हजार 992 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए जा चुके हैं।

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 782 पर पहुंच गई है। शनिवार को 109 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिले में 5011 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस से जिले में अब तक 458 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहरवासियों को डॉक्टरों ने चेताया : कोरोना के कहर को देखते हुए शहर के नामी डॉक्टरों ने शहरवासियों को संभलने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर कई डॉक्टरों ने वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियोज में डॉक्टरों ने समझाइश दी कि कोशिश करें कि बीमार न पड़ें, घरों में ही रहें।

अस्पतालों में जगह नहीं है, लगातार मरीज आने से डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में नए मरीजों का इलाज कैसे होगा। डॉक्टरों ने वीडियोज में लोगों को हिदायत दी कि बेवजह बाहर न जाएं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। डॉक्टरों ने कहा कि अगर अब हम नहीं संभले तो बहुत कुछ खो देंगे।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मेरठ में RAF के 44 जवान कोरोना संक्रमित