मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3145 cases of Corona infection in UP, 63 dead
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (18:26 IST)

UP में Corona संक्रमण के 3145 मामले, 63 लोगों की मौत

UP में Corona संक्रमण के 3145 मामले, 63 लोगों की मौत - 3145 cases of Corona infection in UP, 63 dead
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को 3145 हो गई।प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने आज कहा, प्रदेश में इस समय इलाजरत संक्रमित लोगों के कुल मामले 1821 हैं। अब तक 1261 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं। संक्रमण से 63 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 68 जिलों से संक्रमण के 3145 प्रकरण आए हैं। नौ जिलों में फिलहाल किसी संक्रमित का इलाज नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि कल 4848 नमूनों की जांच की गई। लगातार प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता विस्तार का नतीजा हमें दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि शुरू में 200-250 जांच से बढ़कर कल 4848 जांच की गईं। प्रसाद ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र की लैब मिलाकर अब तक कुल एक लाख 16 हजार 30 टेस्ट किए गए। कल 373 पूल लगाए गए और 1779 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 18 पूल संक्रमित निकले।

उन्होंने बताया कि सक्रिय संक्रमण के मामलों में एक अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है कि संख्या में लगातार कमी आ रही है। चार मई को इलाजरत संक्रमण के मामलों की संख्या 1939 थी, जो पांच मई को 1862 हो गई। छह मई को 1831, सात मई को 1868 और आज 1821 इलाजरत संक्रमण के मामले हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
जानिए, क्यों बोले BJP सांसद साक्षी जी महाराज 'प्लीज मोदी जी प्लीज'