• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (13:17 IST)

गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित

Corona virus | गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, असम में तबलीगी सहित 26 संक्रमित
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 165 हो गई। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि नए मामलों में से 13 अहमदाबाद, 3 पाटण और 1-1 भावनगर, आनंद और साबरकांठा से हैं। उधर दूसरी ओर असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि राजकोट से एक 37 वर्षीय मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है और इसके साथ राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या अब 23 है, वहीं इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 12 है।
 
असम में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 पहुंची : गुवाहाटी से मिले समाचारों के अनुसार असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले 1 व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
यह मामला राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन से जुड़ा है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह नया मामला धुबरी का है और व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
 
राज्य के कुल 26 मामलों में से 25 किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन से ही जुड़े हैं। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने तबलीगी जमात के नेताओं से चर्चा की और उनसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची जमा करने की अपील की है।
 
तबलीगी जमात के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग आगे आएं और जांच कराएं। तमाम अपीलों के बाद भी आगे नहीं आने वाले लोगों पर मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 617 लोगों की अब तक पहचान की है और उनमें से 128 के नमूने लेने अभी बाकी हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बंद के बाद लौटने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए 'एंट्री परमिट' लाने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)