शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. cooking tips
Written By

कुकिंग टिप्स : सब्जियों का स्वाद बढ़ाना है तो घर पर बनाएं यह खास मसाला, पढ़ें और भी...

कुकिंग टिप्स : सब्जियों का स्वाद बढ़ाना है तो घर पर बनाएं यह खास मसाला, पढ़ें और भी...। cooking tips - cooking tips
* तुअर दाल, चने की दाल, मूंग मोगर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लें। खड़ा धनिया, जीरा, हींग, मैथी दाना, कालीमिर्च, साबुत लालमिर्च, सौंठ सब लेकर भून लें। मिक्सी में पीस लें। स्वाद बदलने, सब्जियों के रसे को गाढ़ा करने व स्वाद बढ़ाने में आपको भरपूर मदद मिलेगी।
 
* सब्जी का स्वाद बदलने के लिए कुछेक सब्जियों में अचार का मसाला डाल दें। सब्जी अलग ही स्वाद देगी।
 
* इमली की चटनी के लिए गुड़ और इमली अलग-अलग भिगोएं, मसलकर थोड़ा-सा बेसन लगाएं फिर उबालें। यह जल्दी गाढ़ी होगी।
 
* मिक्सी में बनी मक्खन, मसाले और हींग की गंध को हटाने के लिए सूखी ब्रेड की स्लाइस डालकर चलाएं। मिक्सी पॉट गंध दूर हो जाएगी।
 
* बचे हुए चावल में दही, रवा, नमक तथा गर्म पानी डालकर पीस लें। अब इससे मजेदार इडली बन सकती है।
ये भी पढ़ें
सर्दी का खास व्यंजन है हरे मटर का पुलाव, स्वाद ऐसा कि आप भी वाह! कहे बिना नहीं रह पाएंगे