• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story of Akshay Kumar film Toilet Ek Prem Katha
Written By

टॉयलेट- एक प्रेम कथा की कहानी

टॉयलेट- एक प्रेम कथा की कहानी | Story of Akshay Kumar film Toilet Ek Prem Katha
बैनर : वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स, कृअर्ज एंटरटेनमेंट, प्लान सी स्टुडियोज़, केप ऑफ गुड फिल्म्स
निर्माता : अरूणा भाटिया, शीतल भाटिया, अबूंदनिता, वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स, अर्जुन एन कपूर, हितेश ठक्कर
निर्देशक : श्री नारायण सिंह
संगीत : विक्की प्रसाद, मानस-शिखर, सचेत-परम्परा 
कलाकार : अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, द्वियेंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शुभा खोटे, अनुपम खेर
रिलीज डेट : 11 अगस्त 2017 


 
टॉयलेट- एक प्रेम कथा मथुरा के निकट दो गांवों की कहानी है। यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालती है और खुले में शौच की परंपरा के खिलाफ लड़ाई दर्शाती है। पंचायत से स्वच्छता विभाग, सरकार की भूमिका से लेकर ग्रामीणों के अंधविश्वासों, घोटालों, पहले प्रेम से लेकर परिपक्व रोमांस तक को इस फिल्म में व्यंग्यात्मक रूप में दर्शाया गया है। साथ ही यह केशव (अक्षय कुमार) और जया (भूमि पेडनेकर) की अनोखी प्रेम कथा है। केशव साधारण आदमी है तो जया आधुनिक महिला।
ये भी पढ़ें
जानिए, अगस्त में कौन सी फिल्में होंगी रिलीज