सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zeenat aman encourages live in relationships before marriage
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (15:31 IST)

Zeenat Aman ने युवाओं को दी लिव इन में रहने की सलाह, बोलीं- कुछ घंटे खुद का बेस्ट वर्जन बनना आसान

जीनत अमान अपने दौर की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं

zeenat aman encourages live in relationships before marriage - zeenat aman encourages live in relationships before marriage
Zeenat Aman Post: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 70-80 के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया। जीनत अमान अपने दौर की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक थीं। जीनत अमान के बोल्ड बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं। 
 
जीनत अमान ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिव इन रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस का मानना है कि आज के युवाओं को शादी करने से पहले लिव इन में रहना चाहिए। जीनत अमान ने बताया कि उनके दोनों बेटे भी शादी से पहले लिव-इन में रह रहे हैं। 
 
दरअसल एक फैन ने हाल ही में जीनत अमान से रिलेशनशिप को लेकर सलाह मांगी थी, उसी पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में अपने विचार शेयर किए। उन्होंने अपने पेट डॉग लिली की तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौडा पोस्ट शेयर किया है। 
 
जीनत अमान ने लिखा, आपमें से किसी ने मेरे पिछले पोस्ट में कमेंट कर रिलेशनशिप पर सलाह मांगी थी। तो अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो मेरी सलाह है कि शादी से पहले आप लिव-इन में रहें। मैं दोनों बेटों को भी यही सलाह देती हूं। वो पहले या तो लिव-इन में रहे हैं या फिर अभी रह रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, दिन में कुछ घंटे अपने खुद का बेस्ट वर्जन बनना आसान है। लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? खराब मूड झेल सकते हैं? क्या यह मान जाते हैं कि रात को डिनर में क्या खाना चाहिए? क्या आप बेडरूम में एक-दूसरे के बीच फायर बनाए रखते हैं? इस तरह की चीजों पर ही शादी में छोटे-मोटे विवाद और झगड़े होते हैं। लेकिन क्या वो झगड़ों और रोज के तूफानों का सामान कर सकते हैं? यह उन्हें पहले चेक कर लेना चाहिए। 
 
जीनत ने लिखा, जरूरी है कि आप देखें कि आपके बीच तालमेल है? कंपैटेबिलिटी है? मैं जानती हूं कि भारतीय समाज में शादी से पहले साथ रहने यानी लिव-इन को पाप माना जाता है, लेकिन समाज तो कई और चीजों को लेकर भी सख्त है। लोग क्या कहेंगे? लेकिन परिवार और सरकार को बीच में लाने से पहले जरूरी है कि पार्टनर्स अपने रिश्ते का फाइनल टेस्ट कर लें।
 
ये भी पढ़ें
Shweta Tiwari ने 43 साल की उम्र में फ्रॉक पहन किलर अंदाज में दिए पोज, फैंस बोले- उम्र से साथ बढ़ रही खूबसूरती