गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zaira Wasim, Aamir Khan, Dangal
Written By

ज़ायरा वसीम के समर्थन में आए आमिर खान

ज़ायरा वसीम के समर्थन में आए आमिर खान - Zaira Wasim, Aamir Khan, Dangal
फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया था। बेहतरीन अभिनय कर उन्होंने लोगों का दिल जीता। 14 जनवरी को ज़ायरा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और इसको लेकर कई लोग 16 वर्षीय ज़ायरा पर पिल पड़े। आखिरकार ज़ायरा ने फेसबुक पर कश्मीरियों की भावना आहत करने का हवाला देकर माफी मांगी। 
 
इसके बाद कई लोगों ने आमिर खान को घेरा कि वे इस विवाद पर चुप क्यों हैं? दंगल के सुपरस्टार से पूछा जाने लगा कि आमिर और उनकी पत्नी किरण, ज़ायरा वसीम के साथ हो रही असहिष्णुता पर चुप्पी साध कर क्यों बैठे हैं? 
आखिरकार आमिर खान सामने आए। आमिर ने एक वक्तव्य जारी किया। इसमें आमिर लिखते हैं- मैंने ज़ायरा का स्टेटमेंट पढ़ा और मैं समझ सकता हूं कि किस वजह से ज़ायरा को ऐसा वक्तव्य जारी करना पड़ा। खूबसूरत बात यह है कि आप जैसी चमकदार, युवा, प्रतिभाशाली, मेहनती, सम्मानीय और साहसी बच्ची न केवल भारत के बच्चों के बल्कि पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दीजिए क्योंकि वह सिर्फ 16 वर्ष की है। 
ये भी पढ़ें
इस फिल्म को करने से खुद को नहीं रोक पाई: विद्या बालन