• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yami gautam on the covers of global spa magzine
Written By

इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पर छाईं यामी गौतम, फोटोशूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज

इंटरनेशनल मैगजीन के कवर पर छाईं यामी गौतम, फोटोशूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज - yami gautam on the covers of global spa magzine
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की पिछली फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था। अब यामी ग्लोबल स्पा मैगजीन के लिए फोटोशूट कराकर छाईं हुई हैं।
ग्लोबल स्पा मैगजीन के कवर के लिए यामी गौतम को चुना गया है। इस मैगजीन को पहले 'एशिया स्पा' कहा जाता था। कुछ बदलाव के साथ अब यह इंटरनेशनल मैगजीन बन गई है। इस फोटोशूट में यामी गौतम बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
Photo : Instagram
हाल ही में 'उरी' की जबरदस्त सफलता के बाद यामी इस विशेष लांच अंक के लिए पहली पसंद थीं। यह फोटोशूट दोहा, कतर जैसी खूबसूरत जगहों के पर किया गया है। तस्वीरों में यामी ने लाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है।
Photo : Instagram
'विक्की डोनर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली यामी ने पिछले दिनों ही फिल्म इंडस्ट्री में 7 साल पूरे किए हैं। यामी गौतम ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें पंजाबी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ और हिन्‍दी शामिल है।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला पढ़कर हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे : सास की पिटाई