मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone apologises to Sunny Deol
Written By

सनी लियोनी ने जब सनी देओल से मांगी थी माफी

सनी लियोनी ने जब सनी देओल से मांगी थी माफी | Sunny Leone apologises to Sunny Deol
सनी देओल और सनी लियोनी में एक ही बात कॉमन है कि दोनों का नाम सनी है। इसलिए चुटकुला बन गया था कि दोनों यदि शादी कर लें तो दोनों का ही नाम सनी देओल होगा। 

 
इसके अलावा भी कई ऐसे चुटकुले बने जो घटिया चुटकलों की श्रेणी में आते हैं। यह बात सनी लियोनी तक पहुंची और सनी देओल तक भी। जाहिर सी बात है कि दोनों को ही बुरा लगा होगा। 



 
जब सनी लियोनी की फिल्म 'मस्तीज़ादे' रिलीज होने वाली थी तो सनी लियोनी प्रमोशन में लगी हुई थीं। उस दौरान सनी लियोनी ने सनी देओल से माफी मांगते हुए कहा कि दोनों का फर्स्ट नेम कॉमन होने के कारण कई घटिया जोक्स बने हैं। 
 
सनी कहती हैं 'आई एम सॉरी सनी देओल। मुझे माफ कर दो। हमारे ऊपर कई घटिया जोक्स बने हैं जिसकी जवाबदार मैं हूं।' 
 
वैसे इसमें सनी की कोई गलती नहीं है, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ कर माफी मांगी है। उम्मीद है कि सनी देओल भी इन जोक्स के लिए सनी लियोन को जवाबदार नहीं मानते होंगे।