शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Why did the Censor Board reject Phantom posters?
Written By

फैंटम के पोस्टर्स को क्यों रोका था सेंसर बोर्ड ने?

फैंटम के पोस्टर्स को क्यों रोका था सेंसर बोर्ड ने? - Why did the Censor Board reject Phantom posters?
फैंटम के पोस्टर जारी हो गए हैं जिसमें फिल्म के हीरो सैफ अली खान और हीरोइन कैटरीना कैफ आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इसके पहले जो पोस्टर बनाया गया था उसमें सैफ और कैटरीना ने आंखों पर भारतीय झंडा बांध रखा था और इस पोस्टर को सेंसर ने रोक दिया था। उन्होंने सिर्फ एक ही रंग की पट्टी का प्रयोग करने के लिए कहा। यह सुझाव 'फैंटम' के मेकर्स को पसंद नहीं आया। आखिरकार उन्होंने अशोक चक्र हटाने का फैसला किया और नए पोस्टर को सेंसर ने पास कर दिया। 
फैंटम एस. हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है। इसे लेबनान, सीरिया, यूके, कनाडा और भारत में फिल्माया गया है। निर्देशक हैं कबीर खान। 28 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी।