शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Who looks hotter, Urvashi Rautela or Kriti Kharbanda during promotion of movie Pagal Panti
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (18:51 IST)

पागलपंती के प्रमोशन में कौन लगी खूबसूरत? उर्वशी या कृति? फैसला आप कीजिए...

पागलपंती के प्रमोशन में कौन लगी खूबसूरत? उर्वशी या कृति? फैसला आप कीजिए... | Who looks hotter, Urvashi Rautela or Kriti Kharbanda during promotion of movie Pagal Panti
जहां एक ओर उर्वशी रौटेला की खूबसूरती के कई दीवाने हैं तो कृति खरबंदा भी ज्यादा पीछे नहीं है। ये दोनों एक्ट्रेस अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आने वाली हैं। 


 
हाल ही इस फिल्म के एक गाने की लांचिंग की गई जिसमें उर्वशी रौटेला भी मौजूद थीं और कृति खरबंदा भी। दोनों खूबसूरती के मामले में एक दूसरे को टक्कर दे रही थीं। 


 
उर्वशी ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही थीं और उन पर से निगाह हट नहीं रही थीं। वहीं कृति ऑरेंज कलर की ड्रेस में उर्वशी को जोरदार टक्कर दे रही थीं। 


 
पागलपंती के कलाकार जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट भी इस मौके पर मौजूद थे। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।