रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. who is bigg boss 18 wildcard contestant kashish kapoor know about her
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2024 (15:05 IST)

कौन हैं Bigg Boss 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालीं कशिश कपूर

who is bigg boss 18 wildcard contestant kashish kapoor know about her - who is bigg boss 18 wildcard contestant kashish kapoor know about her
बिग बॉस 18 के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। इनके नाम दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर हैं। दोनों इससे पहले एमटीवी स्प्लिट्सविला X5 में नजर आ चुके हैं। आइए आपकों बताते हैं कौन है कशिश कपूर
 
कशिश कपूर का जन्म 1 दिसंबर 2020 को बिहार के पुणिया में हुआ था। कशिश कपूर स्प्लिट्सविला X5 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो से ही उन्हें लोकप्रियता मिली थीं। कशिश अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं।
 
बिहार में आयोजित एक प्रतियोगिता में कशिश कपूर ने मिस फैशन आइकन का खिताब भी जीता। कशिश ने होस्टिंग से अपना करियर शुरू किया था और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने ट्यूशन भी ली थी।
 
कशिश कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 712k फॉलोवर्स हैं। कशिश अक्सर अपी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। फिलहाल वह सिंगल हैं और करियर पर ध्यान दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
राधा कृष्ण एक्टर सुमेध मुद्गलकर की टूटी नाक, एक्टर ने बताया कैसे हुआ हादसा