• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ह्यूमन : मेकर्स ने रिलीज 'द ह्यूमन ऑफ ह्यूमन' नाम का शॉर्ट वीडियो किया रिलीज
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जनवरी 2022 (16:16 IST)

ह्यूमन : मेकर्स ने रिलीज 'द ह्यूमन ऑफ ह्यूमन' नाम का शॉर्ट वीडियो किया रिलीज

web series human released a new short video the human of humans | ह्यूमन : मेकर्स ने रिलीज 'द ह्यूमन ऑफ ह्यूमन' नाम का शॉर्ट वीडियो किया रिलीज
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 'ह्यूमन' का हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है जो भारत में ह्यूमन ड्रग ट्रायल पर आधारित एक मेडिकल थ्रिलर है। सस्पेंस थ्रिलर, ह्यूमन, दवाइयों की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर की मनोरंजक कहानी के साथ लोगों पर इसके प्रभाव के अप्रत्याशित रहस्यों को उजागर करती है। 

 
विपुल अमृतलाल शाह और मोजेजे सिंह द्वारा निर्देशित, डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्पेशल सीरीज को मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है। श्रृंखला में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह और बहुमुखी अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे के साथ-साथ तारकीय कलाकारों की टोली शामिल हैं। 
 
निर्माताओं ने 'द ह्यूमन ऑफ ह्यूमन' नाम से एक नया शॉर्ट वीडियो जारी किया है जिसमें एक्टर्स अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। मंगू का किरदार निभाने वाले विशाल जेठवा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया, मुझे इन विभिन्न चीजों के बारे में और मनुष्यों पर ट्रायल्स के बारे में पता नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, जब मैंने शो के लिए साइन अप किया, मैंने कुछ रिसर्च की, कुछ डॉक्यूमेंट्री देखी और यहां तक ​​कि लेखकों और प्रोडक्शन टीम के वरिष्ठ लोगों से भी बात की थी। उन्होंने मुझे सिखाया, ह्यूमन ट्रायल्स के बारे में कुछ बातें साझा कीं, मैंने कुछ डॉक्यूमेंट्री भी देखी, जहां लोगों ने बिना यह सोचे कि वे हानिकारक हैं, उन पर 700 रुपए में नशीली दवाओं का ट्रायल होने दिया और 'ह्यूमन' में मेरा किरदार भी इसी से गुज़रता है।
 
विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह द्वारा निर्देशित, डिज्नी हॉटस्टार स्पेशल सीरीज़ को मोज़ेज़ सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखा है। यह सीरीज 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
'मेरी तरह' गाने में नजर आएगी हिमांश कोहली, गौतम गुलाटी और हेली दारूवाला की जोड़ी