शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivek agnihotri says the kashmir files is not a film it is a mission
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मई 2022 (15:27 IST)

विवेक अग्निहोत्री बोले- द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं, मिशन है

विवेक अग्निहोत्री बोले- द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं, मिशन है | vivek agnihotri says the kashmir files is not a film it is a mission
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। कश्मीरी पंड़ितों का दर्द देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। यह फिल्म अब हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में ओटीटी पर उपलब्ध है।

 
हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माताओं ने 'साउंड्स ऑफ द कश्मीर फाइल्स' नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा, हमने 'साउंड्स ऑफ द कश्मीर फाइल्स' का प्रदर्शन किया और हमने विशाल सिम्फोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी द्वारा पीड़ितों की दो कहानियां सुनाईं। 
 
उन्होंने कहा, उस खचाखच भरे थिएटर में एक आंख भी नहीं थी, जो आंसुओं से नहीं बह रही थी। यहां तक कि पास में खड़े ऑडिटोरियम के कर्मचारी भी, इसे सुनकर रो रहे थे, जबकि देख नहीं रहे थे। इससे पता चलता है कि हर कोई हमारे भाइयों और बहनों के दर्द और पीड़ा से जुड़ रहा है।
 
विवेक ने कहा, द कश्मीर फाइल्स हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह हमारा मिशन है कि हम सभी कला रूपों में कश्मीर नरसंहार की कहानियों को लोगों तक पहुंचाएं। हमने भारत में पहली बार इस तरह के म्यूजिकल थिएटर को एक प्रयोग के रूप में इस्तेमाल किया है और हम इसे कई अन्य रूपों के साथ आगे बढ़ाने जा रहे हैं लेकिन हम तब तक नहीं बैठेंगे जब तक हम कश्मीर की पूरी कहानी नहीं बता देते।
 
साउंड्स ऑफ द कश्मीर फाइल्स के प्रदर्शन के दौरान दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने कश्मीरी पंडितों के पत्र भी पढ़े। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित, इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर जैसे अभिनेताओं ने अभिनय किया है।
ये भी पढ़ें
बंगाली एक्ट्रेस पल्लवी डे ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव