सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan will play dhirubhai ambani role in salman khan bharat
Written By

सलमान की भारत में वरुण धवन निभाएंगे इस बिजनेसमैन का किरदार!

सलमान की भारत में वरुण धवन निभाएंगे इस बिजनेसमैन का किरदार! - varun dhawan will play dhirubhai ambani role in salman khan bharat
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत उस समय काफी सुर्खियों में थी जब प्रियंका चोपड़ा ने अचानक इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था। 
 
जिसके बाद प्रियंका वाला रोल कैटरीना कैफ की झोली में आ गिरा। भारत में सलमान खान और कैटरीना के अलावा वरुण धवन भी एक छोटा मगर काफ़ी प्रतिष्ठित रोल निभा रहे हैं। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म भारत में एक बहुत ही दिलचस्प मेहमान भूमिका कर रहे हैं। ये भूमिका है देश के प्रतिष्ठित करोबारी मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की। भारत एक पीरियड फिल्म है और इसमें वरुण धवन के इस किरदार को लेकर इंडस्ट्री में अभी से चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। 
 
वहीं, फिल्म भारत में कैटरीना कैफ सलमान की बॉस के रूप में दिखाई देंगी। वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म एबीसीडी 3 की शूटिंग को लेकर बिजी हैं, लेकिन इससे पहले वह फिल्म भारत में अपना काम पूरा कर चुके हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान, कैटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म भारत 5 जून 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं: श्रीसंत