वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का रोमांटिक गाना 'अपना बना ले' रिलीज
वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का रोमांटिक गाना 'अपना बना ले' रिलीज हो गया है।
मेकर्स ने 'अपना बना ले' गाने का ऑडियो रिलीज किया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। वहीं लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्जी ने लिखे हैं।
यह रोमांटिक गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। डांस नंबर 'ठुमकेश्वरी' के बाद यह फिल्म का दूसरा गाना है जिसे रिलीज किया गया है।
‘भेड़िया’ पहली भारतीय क्रिएचर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन-कृति सेनन के साथ अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। Edited By : Ankit Piplodiya