गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and kiara advani will be seen in director raj mehta next film
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (20:17 IST)

पर्दे पर धमाल मचाएगी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर!

पर्दे पर धमाल मचाएगी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर! - varun dhawan and kiara advani will be seen in director raj mehta next film
लॉकडाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री का काम भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। शूटिंग शुरू होने के बाद अब फिल्म साइन और कास्ट कॉन्ट्रेक्ट का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच, खबर आ रही है कि वरुण धवन और कियारा आडवाणी जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं।

 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सोशल कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने वाले राज मेहता निर्देशित करेंगे। इस फिल्म का आधिकारिक एलान जल्द ही होने की संभावना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, राज मेहता ने अपनी स्क्रिप्ट के लिए वरुण और कियारा को चुना है। रिपोर्ट में एक सूत्र के आधार पर कहा गया है, 'राज मेहता ने इस मजेदार फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी को साइन किया है और दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।'
 
हालांकि अभी तक इस फ़िल्म को लेकर बाकी की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कॉंसेप्ट काफी अलग और बेहतरीन है। इस फिल्म को भी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है।