शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Udta Punjab, Box Office, Sultan, Raman Raghav 2.0
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जून 2016 (14:43 IST)

उड़ता पंजाब का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड

उड़ता पंजाब का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड - Udta Punjab, Box Office, Sultan, Raman Raghav 2.0
पहले वीकेंड पर अच्‍छी शुरुआत के बाद 'उड़ता पंजाब' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कायम नहीं रख पाई और दूसरे वीकेंड में इस फिल्म के कलेक्शन पहले वीकेंड के मुकाबले लगभग 82 प्रतिशत नीचे आ गए। दूसरे वीकेंड पर फिल्म 5.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। 
 
दस दिनों में 'उड़ता पंजाब' का कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म मुनाफे का सौदा जरूर है, लेकिन उतना मुनाफा नहीं हुआ जितना कि फिल्म को लेकर चर्चा थी। ऑनलाइन लीक होने के कारण भी फिल्म के कलेक्शन में लगभग बीस प्रतिशत कमी आई। 
24 जून को रिलीज हुई फिल्मों के हाल बेहाल है। अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अत्यंत ही कमजोर प्रदर्शन किया है। स्पष्ट है कि आम दर्शकों को अनुराग की फिल्मों में रूचि नहीं है। 
 
हॉलीवुड मूवी 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' का प्रदर्शन हिंदी फिल्मों की तुलना में बेहतर रहा। 24 जून को रिलीज हुई 6 फिल्मों का वीकेंड पर कुल कलेक्शन इतना नहीं रहा जितना की हॉलीवुड मूवी का है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 16.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
कुल मिलाकर यह सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक है। पांच जुलाई तक यह सिलसिला ऐसा ही रहेगा। 6 जुलाई को 'सुल्तान' रिलीज होगी। तभी हालात बदलेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सुल्तान की रिलीज डेट को लेकर कन्फ्यूजन... यशराज फिल्म्स का जवाब