शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput last film dil bechara to be released at 7 30 pm on 24 july
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (11:36 IST)

सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को इतने बजे होगी रिलीज

सुशांत सिह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को इतने बजे होगी रिलीज - sushant singh rajput last film dil bechara to be released at 7 30 pm on 24 july
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस ने खूब प्यार दिया है। इससे पता चलता है कि फिल्म देखने के लिए फैंस कितने बेसब्र होंगे।

 
फिल्म को 24 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है और अब इसके स्ट्रीमिंग शुरू होने का वक्त भी सामने आ गया है। सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म की 24 जुलाई 2020 को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। 
 
भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के दर्शकों के देखने के लिए भी इस फिल्म को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने इसकी जानकारी दी है। फिल्मकार का कहना है कि 'दिल बेचारा' एक ऐसी घड़ी में दर्शकों को अपने परिवारों व प्रियजनों को साथ एक आनंददायक पल बिताने का अवसर देगा, बिल्कुल वैसे ही जैसा कि वे सिनेमाघरों में जाकर करते हैं।
 
मुकेश ने कहा, भारतीय समयानुसार हम शुक्रवार को शाम के 7:30 बजे दिल बेचारा के साथ लाइव आने जा रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी लोग इसे इसी समय पर देख सकते हैं। हम समय की घोषणा पहले ही कर दे रहे हैं ताकि लोग बाहर अपने कामों को निपटा सकें और फिल्म को देखने का प्लान बना सकें।
 
उन्होंने कहा, आमतौर पर ओटीटी पर फिल्म देखना एक व्यक्तिगत मसला है और फिल्में आधी रात को रिलीज की जाती है, लेकिन यह पहली बार है जब हम चाहते हैं कि लोग साथ में मिलकर अपने घरों में इस फिल्म को देखें।
 
इस फिल्म से सुशांत के ऑपोजिट संजना संघी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस से अपील की है। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'चलो सब साथ में देखते हैं 'दिल बेचारा' प्रीमियर।' 
 
बता दें कि पहले सुशांत के फैंस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा संभव नहीं है। हालांकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नॉन-सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' की एक्ट्रेस ने बताई हरियाली तीज से जुड़ी यह खास बातें