रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput family denied news of second marriage of kk singh defamation case to be filed against sanjay raut
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अगस्त 2020 (17:05 IST)

परिवार ने बताई सुशांत के पिता की दूसरी शादी की सच्चाई, संजय राउत के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस

परिवार ने बताई सुशांत के पिता की दूसरी शादी की सच्चाई, संजय राउत के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस - sushant singh rajput family denied news of second marriage of kk singh defamation case to be filed against sanjay raut
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार और महाराष्ट्र सरकार के बीच राजनीति तेज हो गई है। शिव सेना नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत सिंह राजपूत केस में कई दावे किए हैं। उन्होंने इस मामले में कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी की वजह से बेटे के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं थे।

 
संजय राउत के इस बयान पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज ने भी पलटवार किया है। उन्होंने संजय राउत द्वारा केके सिंह पर लगाए आरोप को झूठ बताया है। इस बात से खफा नीरज ने संजय पर मानहानि का मुकदमा करने का फैसला लिया है।
 
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि संजय राउत खुद राज्यसभा सांसद और अखबार के एडिटर हैं। उन्हें इस तरह के शर्मनाक बयान नहीं देना चाहिए। जरूरत पड़ेगी वह मानहानि का केस भी दायर करेंगे। नीरज कुमार बबलू ने संजय राउत से सार्वजनिक माफी की मांग भी की है।
 
नीरज बबलू ने एक बयान में कहा, 'संजय राउत को अपने बयान के लिए सुशांत सिंह के पिता से माफी मांगनी होगी। यह खबर पूरी तरह से गलत है। अगर संजय राउत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'
 
वहीं सुशांत सिंह के चाचा प्रोफेसर देव किशोर सिंह ने बताया कि केके सिंह की एक ही शादी हुई थी, उनकी दूसरी शादी नहीं हुई है। उन्होंने बताया, हमारे सबसे बड़े भाई रामकिशोर सिंह जो नीरज कुमार बबलू विधायक के पिताजी हैं उनकी दो शादी हुई है, और सुशांत के पिता की शादी एक ही हुई है। ये सब जांच को प्रभावित करने के लिये गलत ढंग से आरोप लगाया जा रहा है, जो बेबुनियाद है।
 
ये भी पढ़ें
महेश बाबू के फैंस ने सुपरस्टार के जन्मदिन को बनाया यादगार