मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leones Four Saree Chronicles That Are A Blend Of Tradition and Glamour
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (11:46 IST)

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी खूबसूरत दिखती हैं सनी लियोनी, देखिए एक्ट्रेस का साड़ी लुक

वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी खूबसूरत दिखती हैं सनी लियोनी, देखिए एक्ट्रेस का साड़ी लुक - Sunny Leones Four Saree Chronicles That Are A Blend Of Tradition and Glamour
Sunny Leone Saree Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकन सनी लियोनी किसी भी पोशाक में शालीनता और आत्मविश्वास के साथ नजर आने के लिए जानी जाती हैं। पटियाला सूट से लेकर खूबसूरत इवनिंग गाउन तक, कैज़ुअल ट्रेंडी ट्रैक सूट से लेकर साड़ी जैसी पारंपरिक लिबास तक, सनी ने हमेशा अपना फैशन गेम ऑन पॉइंट रखा है। 
 
सनी लियोनी द्वारा पहने गए चार साड़ी लुक यहां देखिए:
 
सनी लियोनी अपनी पसंद की हरे रंग की साटन साड़ी में सुंदरता का परिचय देती हैं, जो उत्सव की भावना को दर्शाती है। इस पारंपरिक पहनावे के आकर्षण को बढ़ाते हुए अभिनेत्री ने खुद को चमकदार डायमंड चूड़ी और सुंदर ड्रॉप इयररिंग्स से सजाया है।
 
खूबसूरत कसावु साड़ी पहने सनी चैरिटी इवेंट में रनवे पर चलीं। उनके पारंपरिक पहनावे को पूरा करते हुए क्लासिक सोने के झुमके और  चूड़ियाँ थीं, जिन्होंने उनके लुक में राजसी स्पर्श जोड़ा।
 
सिल्वर बॉर्डर, स्लिट और मैचिंग स्ट्रैप ब्लाउज के साथ सनी लियोनी की डिकंस्ट्रक्टेड काली साड़ी दशहरा पार्टियों के लिए बिल्कुल उम्दा है। सनी ने अपने चौड़े बालों को ढीले कर्ल के साथ खुला छोड़ रखा है, जो स्टाइल और ग्लैमर के साथ त्योहार मनाने के लिए बिल्कुल सही विकल्प है।
 
आखिरी लुक के लिए, सनी लियोनी ने सिल्वर कलर की सजावट से सजी आसमानी नीली नेट की साड़ी पहनी है। नूडल स्ट्रैप मिरर-वर्क ब्लाउज इस पारंपरिक पोशाक में एक कंटेम्पररी मोड़ जोड़ता है। यह पहनावा मॉडर्न फैशन ट्रेंड्स के साथ परंपरा को सहजता से मिश्रित करने में सनी की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है।
 
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी तमिल फिल्म कोटेशन गैंग में कई कलाकारों के साथ नज़र आएंगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सनी लियोनी फैशन और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में कमाल दिखा रहीं हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फेस्टिव सीजन में होगा फुल एंटरटेनमेंट, प्राइम वीडियो पर देखिए 11 फिल्में और शोज