शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Subhash Ghai
Written By

सुभाष घई को मिलेगा आईफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सुभाष घई को मिलेगा आईफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - Subhash Ghai
नामी फिल्मकार सुभाष घई को अगले महीने कुआलालंपुर में आईफा पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा जाएगा। ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘रामलखन’ जैसी सफल फिल्में निर्देशित करने वाले घई को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान और अपने मीडिया संस्थान व्हिसलिंग वुड्स के जरिए युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
आईफा के प्रवक्ता आंद्रे टिमिंस ने बताया, ‘‘हमने सुभाष घई को विशेष सम्मान से नवाजने का फैसला किया है। वह बेमिसाल फिल्मकार हैं और भारतीय सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा है।’’ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रामलखन’ के अग्रणी अभिनेताओं - अनिल कपूर और जैकी श्राफ उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। जैकी श्राफ को उन्होंने ‘हीरो’ में मौका दिया था।
 
अपनी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस के लिए चर्चित घई 1967 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। शुरूआती दिनों में उन्होंने ‘तकदीर’ में एक छोटी भूमिका निभाई थी। ‘विधाता’, कर्मा और सौदागर में उन्होंने दिलीप कुमार को निर्देशित किया।(भाषा)