रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor prithviraj sukumaran hospitalised after meeting an accident
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (16:02 IST)

शूटिंग के दौरान घायल हुए साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, घुटने की होगी सर्जरी

शूटिंग के दौरान घायल हुए साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, घुटने की होगी सर्जरी | south actor prithviraj sukumaran hospitalised after meeting an accident
Prithviraj Sukumaran injured: साउथ इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मलयालम एक्टर पृथ्वीराज कुमुमारन अपनी अपकमिंग फिल्म 'विलायत बुद्ध' की शूटिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। एक्टर के पैर में चोट आई है और उनकी नी-होल्डर सर्जरी होगी।
 
डॉक्टर्स ने पृथ्वीराज को कुछ हफ्तों तक काम से छुट्टी लेकर आराम करने की सलाह दी है। खबरों के अनुसार पृथ्वीराज सुकुमारन इडुक्की में एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। बस के अंदर सीन की शूटिंग करते-करते उनके पैर में चोट लग गई। इसके बाद पृथ्वीराज को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कोच्चि रेफर कर दिया गया। 
 
पृथ्वीराज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। 26 जून को उनकी घुटने की की-होल सर्जरी होगी। एक्टर को पूरी तरह ठीक होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। इसलिए मेकर्स ने भी फिल्म 'विलायत बुद्ध' की शूटिंग को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक दिया है। 
 
फिल्म 'विलायत बुद्ध' का निर्देशन जयन नांबियार द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म जीआर इंदुगोपन के उपन्यास पर आधारित है। इसमें मरयूर में चंदन की लकड़ी की चोरी दिखाई जाएगी। पृथ्वीराज जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'बडे मियां छोटे मियां' में भी नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने तोड़ी नंगे पैर फैंस से मिलने की परंपरा, ब्लॉग में बताई वजह