गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonakshi sinha wedding home listed for sale house video goes viral
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2024 (17:10 IST)

जिस घर में जहीर इकबाल संग रचाई थी शादी, अब उसे बेच रहीं सोनाक्षी सिन्हा, इतने करोड़ रुपए है कीमत

sonakshi sinha wedding home listed for sale house video goes viral - sonakshi sinha wedding home listed for sale house video goes viral
Sonakshi Sinha House: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस साल 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। सोनाक्षी ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में जहीर संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। दोनों की शादी में केवल परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने वेडिंग होम को बेचने की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 'रियल एस्टेट' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह बांद्रा स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट की वीडियो है। जिसे देशकर लग रहा है कि यह सोनाक्षी का ही घर है।
 
इस वीडियो में पोस्ट में इस जगह का जिक्र 'ऑरेट बिल्डिंग बांद्रा रिक्लेमेशन में एक आलीशान सी-फेसिंग होम' के रूप में किया गया है। 4200 वर्ग फुट का यह सुपर एक्सपेंसिव सी-फेसिंग अपार्टमेंट पहले 4 BHK है। वीडियो में बताया गया है कि इस घर को 25 करोड़ रुपए में बेचा जा रहा है। 
 
खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद सोनाक्षी सिन्हा और उनके खास दोस्त साकिब सलीम ने भी लाइक किया है। साकिब सलीम भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इस बिल्डिंग को पहचानाता हूं।'