• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer rahat fateh ali khan beating servant for liquor video goes viral
Last Modified: रविवार, 28 जनवरी 2024 (11:10 IST)

शराब की बोतल के लिए राहत फतेह अली खान ने नौकर को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी

वीडियो में राहत फतेह अली खान अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं

singer rahat fateh ali khan beating servant for liquor video goes viral - singer rahat fateh ali khan beating servant for liquor video goes viral
Rahat Fateh Ali Khan viral video: पाकिस्तान के फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहत फतेह अली खान अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में राहत, नौकर के बाल पकड़ते हैं, इसके बाद हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं। वह नौकर से पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? लेकिन नौकर चुप रहता हैं। इसके बाद राहत दोबारा उसे बाल पकड़कर मारने लगते हैं।
 
नौकर को मारते-मारते राहत फतेह अली खान गिर जाते हैं। आसपास खड़े लोग उन्हें उठाते हैं, इसके बाद वह फिर से नौकर को मारने लगते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर तरफ राहत फतेह अली खान की आलोचना कर रहा है। 
 
इस वीडियो के वायरल होने और ट्रोल होने के बाद राहत फतेह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नौकर संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह उसी नौकर संग खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहत अपने नौकर से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। 
 
राहत कहते हैं, जो वीडियो आपने देखा है, इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा है, शागिर्द है। एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार देते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको डांटते भी हैं।
 
वीडियो में राहत फतेह अली खान ये भी दावा कर रहे हैं कि वो शख्स और उसके पिता भी वीडियो में दिख रहे हैं जो वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वो शख्स भी राहत फतेह अली खान की हां में हां मिलाते हुए बताता है कि ये बात झूठी है कि उनके उस्ताद ने उन्हें शराब की बोतल की वजह से पीटा।
 
ये भी पढ़ें
Fighter को मिल रहे जबरदस्त प्यार को देख रितिक रोशन बोले- आप सभी का धन्यवाद