गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor and kartik aryan in a rom-com movie
Written By

बड़े परदे पर छाएगी श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी

बड़े परदे पर छाएगी श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी - shraddha kapoor and kartik aryan in a rom-com movie
सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद सिर्फ कार्तिक आर्यन का कद भी काफी बढ़ गया है। उनकी चार्मनेस, लुक्स, एक्टिंग, सभी कुछ दर्शकों को पसंद आते हैं। उनकी जोड़ी अब तक सबसे ज़्यादा नुसरत भरुचा के साथ ही पसंद की गई है। हालांकि इसके बाद उन्होंने करीना कपूर खान के साथ रैंप वॉक भी किया और लोगों ने इन दोनों को भी पसंद किया। 
 
अब खबर है कि कार्तिक के साथ नई हीरोइन की जोड़ी बनने वाली है। निर्माता-निर्देशक दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म बनाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन को चुना है। यह एक रॉम-कॉम फिल्म होगी जिसे सिनेमामोग्राफर लक्ष्मण उटेकर निर्देशित करेंगे। 
 
दिनेश विजन अपनी इस नई फिल्म में नई जोड़ी चाहते थे। वे कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर को साथ में लेकर बहुत खुश हैं। सूत्र के मुताबिक दिनेश को सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद कार्तिक आर्यन का काम पसंद आया और तब से वे उनके साथ काम करना चाहते थे। जैसे ही उन्हें नई स्क्रिप्ट मिली, उन्होंने कार्तिक से मुलाकात की और कार्तिक मान गए। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी वे किसी यंग एक्ट्रेस को लेना चाहते थे। वे पहले से ही अपने होम प्रोडक्शन फिल्म 'स्त्री' में श्रद्धा के साथ काम कर रहे थे। जब उन्होंने 'स्त्री' खत्म की तो उन्होंने श्रद्धा को यह फिल्म ऑफर की। श्रद्धा को स्क्रिप्ट और कास्ट दोनों बहुत पसंद आई। श्रद्धा ने अपनी हामी तो दे दी है लेकिन अब तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं की। 
 
इस फिल्म की शूटिंग इसी वर्ष के अंत में शुरू हो जाएगी। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट दिनेश जल्द ही करेंगे। मज़ेदार बात यह है कि कार्तिक आर्यन हमेशा से ही श्रद्धा कपूर के साथ काम करना चाहते थे। 2015 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि श्रद्धा ने खुद के लिए वाकई बहुत अच्छा काम किया है और अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में बहुत अच्छा हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग पर कड़ी मेहनत की है। मुझे उनके साथ फिल्म करना बहुत अच्छा लगेगा। 
 
अब कार्तिक को फिल्म मिल गई है तो देखना होगा दोनों साथ में कैसे लगते हैं। 
ये भी पढ़ें
वायरल हो रहा उर्वशी रौतेला का बैली डांस, नजर नहीं हटा पाएंगे