गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty revealed she was angry to kajol during baazigar
Written By

बाजीगर की शूटिंग के दौरान इस वजह से काजोल से नाराज थीं शिल्पा शेट्टी

बाजीगर की शूटिंग के दौरान इस वजह से काजोल से नाराज थीं शिल्पा शेट्टी - shilpa shetty revealed she was angry to kajol during baazigar
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म 'बाजीगर' में लीड रोल निभाया। फिल्म में काजोल और शिल्पा दोनों सगी बहनें बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था और ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी। इस फिल्म का एक गाना 'ये काली काली आंखे' सुपरडुपर हिट हुआ था।
 
शिल्‍पा शेट्टी इन दिनों टीवी डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्‍टर 3' को जज कर रही हैं। हाल ही में इ: शो में सिंगर कुमार सानू बतौर गेस्ट पहुचें। उन्‍होंने शिल्‍पा शेट्टी की फिल्‍म बाजीगर के गाने भी गाये हैं। जब दोनों आमने-सामने हुए तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। बातचीत के दौरान शिल्पा ने बताया कि वे अपनी डेब्यू फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान काजोल की वजह से बेहद अपसेट थी।

शिल्पा शेट्टी ने बताया कि इस फिल्म का गाना 'ये काली काली आंखें' उन्हें बहुत पसंद था। ये उनके करियर की पहली फिल्म थी। वो चाहती थी कि ये गाना उन पर फिल्माया जाए लेकिन इस गाने को काजोल पर फिल्माया गया। इस वजह से वो एक्ट्रेस काजोल से नाराज हो गई थी।
 
शिल्पा ने कहा, हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और ये गाना 'काली काली आंखे' मेरी बजाए काजोल पर फिल्माया जा रहा था। मैं इतना हैरान थी कि जब काजोल की आंखों का इस गाने के साथ कोई मेल ही नहीं है तो फिर उन पर ये गाना क्यों फिल्माया जा रहा है। शिल्पा ने आगे हंसते हुए कहा, जब यह गाना सुपरहिट हो गया तो मैं और भी ज्यादा दुखी हुई थी। इस गाने को कुमार सानू ने ही गाया था।
 
शिल्पा ने इससे पहले एक एपिसोड में ये खुलासा किया था कि उनकी डेब्यू फिल्म 'बाजीगर' नहीं 'गाता रहे मेरा दिल' होती। लेकिन ये फिल्म किसी कारण से बन नहीं सकी और इसके बाद उन्होंने 'बाजीगर' से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी।
ये भी पढ़ें
ये किसकी गाड़ी चोरी हुई जिसे ढूंढने निकल पड़े हैं अभय देओल...