सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shilpa shetty next in director priyadarshan film hungama 2 paired opposite paresh rawal
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 नवंबर 2019 (07:05 IST)

प्रियदर्शन की 'हंगामा 2' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, परेश रावल के साथ मिलकर लगाएंगी कॉमेडी का तड़का!

प्रियदर्शन की 'हंगामा 2' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, परेश रावल के साथ मिलकर लगाएंगी कॉमेडी का तड़का! - shilpa shetty next in director priyadarshan film hungama 2 paired opposite paresh rawal
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी करीब 13 साल फिल्मों से दूर रहने के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की तैयारी कर चुकी हैं। इन दिनों वह फिल्म 'निकम्मे' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं खबर है कि शिल्पा प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं।


यह पहली बार होगा जब शिल्पा निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म में काम करेंगी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी परेश रावल के साथ नजर आएंगी। 'हंगामा 2' में मिजान जाफरी और साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष भी होंगी।
 
खबरों के अनुसार शिल्पा के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर प्रियदर्शन ने कहा, 'हंगामा 2' की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने इस बात पर भी अचंभा व्यक्त किया कि ना जाने कैसे उन्हें और शिल्पा शेट्टी को साथ काम करने में इतना वक्त लग गया। 
 
उन्होंने आगे बताया, यह किरदार काफी अलग और खास है इसलिए इस रोल के लिए मुझे एक ऐसा कलाकार चाहिए था जिसने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हो। शिल्पा फिल्म में ग्लैमरस और प्रफुल्लित करने वाला किरदार निभाएंगी। वह परेश रावल के अपोजिट नजर आएंगी।

प्रियदर्शन ने कहा, हमने इस फिल्म को 'हंगामा 2' का शीर्षक दिया है क्योंकि इसमें भ्रम और गलतफहमी से उत्पन्न अजीब परिस्थितियां हैं, इसके साथ ही पिछली फिल्म की भावना है।
 
बताया जा रहा है कि फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक ग्लैमरस करियर ओरिएंटेड महिला की भूमिका निभा रही हैं। जिसके साथ एक मजेदार गलतफहमी हो जाती हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान करेंगे शुद्धि!