शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ShahRukh Khan sons fake MMS
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014 (12:13 IST)

फर्जी है शाहरुख के बेटे और अमिताभ की नातिन का MMS

फर्जी है शाहरुख के बेटे और अमिताभ की नातिन का MMS - ShahRukh Khan sons fake MMS
इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के अलावा अपने बेटे आर्यन के कारण भी चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से MMS क्लीप चर्चा में बनी हुई है।

इस MMS में आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे टीनएजर्स को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो की जांच के बाद यह साबित हो गया है कि इस क्लिप में दिख रहे टीनएजर्स आर्यन और नव्या नवेली नहीं है। यह एक फेक वीडियो है और यह स्पष्ट है कि इस वीडियो से दोनों सितारों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।  MMS में दिख रही तस्वीर दरअसल किसी अन्य देश की है।

कुछ दिनों सोशल मीडिया पर पहले आर्यन और नव्या की सोशल मीडिया पर लंदन के नाइट क्लब की तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें बाद दोनों के बारे में अफवाह उड़ी थी कि आर्यन और नव्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अमिताभ और शाहरुख दोनों सितारे इस मामले पर चुप रहे।

इसके एमएमएस में फोटोशॉप और तकनीक की मदद छेड़छाड़ कर दोनों सितारों को बदनाम करने की कोशिश की गई जो असफल साबित हुई।  24 अक्टूबर को शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हो रही है। यह कोई नया मामला नहीं है। पहले भी बॉलीवुड सितारों के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उनके फोटो और वीडियो का मजाक बनाया जाता रहा है।