शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan met cancer patients
Written By

शाहरुख खान ने सीखा इन फाइटर बच्चों से, मन्नत पर की मुलाकात

कैंसर पीड़ित बच्चों से शाहरुख खान ने की मुलाकात

शाहरुख खान ने सीखा इन फाइटर बच्चों से, मन्नत पर की मुलाकात - shahrukh khan met cancer patients
एक्टर्स हो या डायरेक्टर्स, बॉलीवुड के सेलीब्रिटीज़ आजकल अपने प्रोफेशन के अलावा दूसरों की भलाई करने में भी समय और पैसा लगाते हैं। कई सेलीब्रिटीज़ सोशल इशुज़ पर काम करते हैं और लोगों की मदद करते हैं। इनमें सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी आता है। हाल ही में बादशाह खान ने बचपन में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चों से मुलाकात की। 
 
खास बात यह है कि इस बार शाहरुख ने इन बच्चों से मुलाकात अपने घर पर की। 'मन्नत' जहां हए कोई जाने की चाह रखता है, लेकिन मौका मिला इन कैंसर से पीड़ित बच्चों को। ये बच्चे मास्को में वर्ल्ड चिल्ड्रंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने वाले हैं। इसलिए शाहरुख खान ने इन बच्चों को चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देने के लिए अपने बंगले 'मन्नत' पर आमंत्रित किया था। 
 
वर्ल्ड चिल्ड्रंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने के तहत बच्चे शतरंज, फुटबाल, टेबल टेनिस, तैराकी और शूटिंग आदि खेलों में हिस्सा लेंगे। शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन इन बच्चों को टूर्नामेंट के लिए जर्सी और किट भी मुहैया करा रहा है। शाहरुख ने कई वर्षों पहले मीर फाउंडेशन की स्थापना भी कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए की थी। यह फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता की स्मृति में बनाया गया था जो खुद भी एक कैंसर पीड़ित थे। 
 
शाहरुख ने कहा कि मैंने आज जिन बच्चों से मुलाकात की उनमें से हर एक अपने आप में विजेता है। इन बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं इन सभी को रूस में खेलों के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन में भी हर चीज़ के लिए शुभकामना देता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा, वे प्रेरणा के स्रोत हैं और असली मायने में खेल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
 
टाटा मेमोरियल अस्पताल में इम्पैक्ट फाउंडेशन भी इन बच्चों का समर्थन करने की पहल का हिस्सा है। हर वर्ष करीब 10 बच्चे इस चैंपियनशिप में भाग लेते हैं। इनके साथ एक अभिभावक भी होता है। साथ ही बच्चों के साथ चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं। 
ये भी पढ़ें
ये हैं 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018' के विनर्स