मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan mannat new nameplate cost
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (11:06 IST)

शाहरुख खान के 'मन्नत' पर लगी नई नेमप्लेट, लाखों में है कीमत

शाहरुख खान के 'मन्नत' पर लगी नई नेमप्लेट, लाखों में है कीमत | shahrukh khan mannat new nameplate cost
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जितने फेमस है उतना ही फेमस उनका बंगला 'मन्नत' भी है। जब शाहरुख खान अपने करियर के दिनों में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उन्होंने 'मन्नत' खरीदा था। शाहरुख के 'मन्नत' के बाहर हमेशा फैंस की भीड़ लगी रहती है।

 
इन दिनों शाहरुख का घर 'मन्नत' अपनी नई नेमप्लेट की वजह से सुर्खियों में हैं। किंग खान के घर के बाहर लगी ब्लैक एंड गोल्डन 'मन्नत' नेम प्लेट को हटा दिया गया है और उसकी जगह एक नई नेम प्लेट लगा दी गई है। खबरों के अनुसार गौरी खान ने अपने घर का नया नेमप्लेट डिजाइन करवाया है, जिसकी कीमत लाखों में हैं।
 
बताया जा रहा है कि इस नए नेमप्लेट पर 20 लाख से 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। शाहरुख खान ने 2001 में 13.32 करोड़ रुपए में ये घर खरीदा था। पहले शाहरुख खान इस बंगले को ‘जन्नत’ नाम देना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे ‘मन्नत’ नाम दिया, क्योंकि ये उनका ड्रीम बंगला था।
 
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' से पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
लाखों रुपए लेकर अमीषा पटेल ने किया महज 3 मिनट परफॉर्म, धोखाधड़ी का मामला दर्ज