शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan sings for Pathaan leading lady Deepika Padukone
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (15:48 IST)

पठान की शानदार सफलता के साथ शाहरुख खान ने अपनी लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण के लिए गाया 'आंखों में तेरी' गाना

पठान की शानदार सफलता के साथ शाहरुख खान ने अपनी लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण के लिए गाया 'आंखों में तेरी' गाना - Shah Rukh Khan sings for Pathaan leading lady Deepika Padukone
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और दुनिया भर में 600 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म के साथ शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर दमदार वापसी और दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग और हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए फैन्स उनकी तारीफ करते नही थक रहे है।
 
कहा जा सकता है कि शाहरुख दीपिका की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी तेजी से बॉलीवुड की गोल्डन जोड़ी बन गई है जिसने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर की सफलता के बाद, फिर से इतिहास रचा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी लीडिंग लेडी दीपिका के लिए 'आंखों में तेरी' गाना गुनगुनाया। 
 
 
यह देखते हुए कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत ओम शांति ओम में शाहरुख खान के साथ की थी, उनका सबसे हिट गाना 'आंखों में तेरी' था, सुपरस्टार ने उन्हें ये गाना डेडिकेट किया और इस तरह से पुरानी यादों को ताजा कर दिया।
 
फिल्म की जबरदस्त सफलता यह साबित करती है कि कैसे हर बार दो सुपरस्टार एक फिल्म के लिए एक साथ आते हैं जो सरासर एक जादू और एक बड़ी सफलता की गारंटी होता है। आपको बता दें ओम शांति ओम दीपिका की डेब्यू फिल्म थी जिसमें उन्होंने पहली बार किंग खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ की कमाई की और 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई। 
 
वहीं दीपिका-शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने 425 करोड़ किया। इसके अवाला दोनों की हैप्पी न्यू ईयर ने भी उस समय तक किसी भारतीय फिल्म द्वारा बनाए गए पहले दिन के हाईएस्ट फर्स्ट डे रिकॉर्ड को बनाया, और दुनिया भर में 408 करोड़ का कलेक्शन किया। यह उल्लेखनीय है कि कैसे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पास सफलता का 100% ट्रैक रिकॉर्ड है। 
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर और विजय सेतुपत्ति के साथ फर्जी में राशि का धमाल, सालों पहले किए ऑडिशन से मिला यह शो