शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan reached mahakal temple ujjain after zara hatke zara bachke success
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 25 जून 2023 (15:06 IST)

'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं सारा अली खान

'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं सारा अली खान | sara ali khan reached mahakal temple ujjain after zara hatke zara bachke success
Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने देश के कई मंदिरो के दर्शन किए थे। वह उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने भी पहुंची थीं। वहीं अब सारा एक बार फिर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं।
 
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिले प्यार के बाद सारा अली खान भगवान का शुक्रिया अदा करने उज्जैन पहुंचीं। सारा अली खान ने फिल्म की रिलीज से पहले भी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की थीं। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए। दर्शन से अपनी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
 
सारा अली खान ने नंदी हॉल में भगवान शिव के दर्शन किए। आरती के बाद बाबा महाकाल के गर्भ गृह में होने वाली शाम की आरती में वह शरीक हुईं। यहां उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा की, और उनका अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने महाकालेश्वर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड में भी दर्शन किए।
 
उज्जैन में दर्शन के बाद सारा इंदौर के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्होंने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। बता दें कि फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की अधिकांश शूटिंग इंदौर में ही की गई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
महेश बाबू ने खरीदी गोल्ड रेंज रोवर, इतने करोड़ रुपए है कीमत