सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sana Khan, Backless Dress
Written By

सलमान खान ने बैकलेस ड्रेस होने के कारण हीरोइन को छुआ नहीं

सलमान खान ने बैकलेस ड्रेस होने के कारण हीरोइन को छुआ नहीं - Salman Khan, Sana Khan, Backless Dress
सलमान भाईजान वैसे तो बड़े दबंग हैं, लेकिन लड़कियों के मामले में ज़रा शर्मीले हैं। कुछ दिनों पहले कैटरीना ने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें सल्लु भाई शरमा रहे थे। ऐसा ही फिर हुआ हाल ही में हुए बिग ज़ी एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स के दौरान। इसमें टेलीविज़न जगत की कई हस्तियां मौजुद थीं।
 
इसी दौरान बिग बॉस सीज़न की पुरानी कंटेस्टेंट सना खान जब रेड कारपेट पर आई तब सलमान खान और सना खान गले लगे। पर हमारे शर्मीले भाईजान मुट्ठी बान्ध कर सना से गले लगे। शायद इसलिए क्योंकि सना ने बैकलेस ड्रेस पहनी थी। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके फैंस कह रहे है भाई बस शरमा गए। 


 
हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया वाले सलमान असल ज़िन्दगी में वैसे ही चुलबुले हैं पर लड़कियों के मामले में नाज़ुक हैं। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों में ही सलमान लड़कियों से क्लोज़नेस नहीं रख पाते और हाल ही में उनकी कैटरीना और सना के साथ वायरल हुई दोनों ही पिक्चर इसका सबूत है।   
 
सलमान खान सिर्फ शो में आए ही नहीं बल्कि उन्होंने शानदार स्टेज परफॉर्मेंस भी दी। सलमान के इस अन्दाज़ से फैंस उनके और दीवाने हो चले है।
ये भी पढ़ें
दबाव में हैं कपिल शर्मा: सुमोना