• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan reveals why he could not work with deepika padukone
Written By

इस वजह से दीपिका पादुकोण के साथ अब तक फिल्म नहीं कर पाए हैं सलमान खान

इस वजह से दीपिका पादुकोण के साथ अब तक फिल्म नहीं कर पाए हैं सलमान खान - salman khan reveals why he could not work with deepika padukone
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में सभी टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है। लेकिन इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके साथ अभी तक सलमान को पर्दे पर नहीं देखा गया है। बीते दिनों जब संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा की थी तो एक बार फिर खबरें आने लगी थी कि सलमान और दीपिका इस फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को कास्ट कर लिया गया।

अब एक इंटरव्यू में सलमान खान ने दीपिका के साथ ना आने की वजह का खुलासा किया है। समलान खान ने कहा कि 'दरअसल, मुझे भी ताज्जुब है कि कब मैं और दीपिका साथ में काम करेंगे? अभी तक कोई भी हमें साथ में कास्ट करने के लिए आगे नहीं आया है।' 
 

सलमान ने हंसते हुए कहा, दीपिका बड़ी स्टार हैं। जब भी वो मेरे साथ फिल्म करेंगी तो उनके लिए जरूरी होगा कि वो प्रोजेक्ट उनके लायक हो। फिलहाल हमारी पेयरिंग को लेकर कुछ भी नहीं है।
सलमान खान ने अपने आगामी फिल्म के बारे में कहा कि 'भारत में कैटरीना कैफ मेरी हीरोइन हैं। टाइगर की तीसरी सीरीज में भी कैटरीना मेरे साथ नजर आएंगी। दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा लीड हीरोइन हैं। किक 2 में जैकलीन मेरे अपोजिट हैं। इसलिए अगर कोई फिल्म दीपिका के अपोजिट ऑफर होती है तो शायद...'
ये भी पढ़ें
आंटी का नाम अजीब है : यह चुटकुला आपको शर्तिया गुदगुदाएगा