शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan plays cricket in bigg boss 17 house with contestants
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 18 नवंबर 2023 (16:21 IST)

'बिग बॉस 17' के घर में भी दिखा विश्व कप का फीवर, सलमान ने खेला कंटेस्टेंट्स संग क्रिकेट

'बिग बॉस 17' के घर में भी दिखा विश्व कप का फीवर, सलमान ने खेला कंटेस्टेंट्स संग क्रिकेट | salman khan plays cricket in bigg boss 17 house with contestants
Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते वीकेंड का वार एपिसोड़ में सलमान खान सभी कंटेस्टेट की क्लास लगाते दिखे थे। लेकिन इस वीकेंड का वार में सलमान का अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है। 
 
दरअसल, इन दिनों देश में क्रिकेट विश्व कप के फाइनल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होने वाला है। ऐसे में 'बिग बॉस' के घर में भी क्रिकेट का खुमार शुरू हो गया है। 
 
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स संग क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। सलमान खान ने टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस हाउस में मैच खेला है।
 
प्रोमो में सलमान कहते हैं, इस समय क्रिकेट का फीवर पूरे देश में बहुत हाई चल रहा है तो हमने भी सोचा कि ये घर पीछे क्यों रह जाए। ये सुनकर सभी घरवालें बेहद एक्साइटेड हो जाते है। इसके बाद सलमान खान एक नेट के अंदर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्शन हीरो होने पर गर्व महसूस करते हैं सलमान खान