रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Mouni Roy, Arpita Khan, Gold
Written By

सलमान... मौनी रॉय को अर्पिता के पति संग करेंगे लांच

सलमान... मौनी रॉय को अर्पिता के पति संग करेंगे लांच - Salman Khan, Mouni Roy, Arpita Khan, Gold
मौनी रॉय को सलमान बेहद पसंद करते हैं और उन्हें बड़े परदे पर मौका देना चाहते हैं। सलमान ये काम करे, इसके पहले ही मौनी को 'गोल्ड' नामक फिल्म मिल गई जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ हैं। इससे सलमान का इरादा नहीं बदला और वे मौनी रॉय को अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म में मौका देने जा रहे हैं। 
सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी बतौर हीरो बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं और उनकी यह इच्छा सलमान पूरी करने जा रहे हैं। 'रात बाकी' आयुष की पहली फिल्म का नाम होगा और सूत्रों ने खबर दी है कि आयुष की हीरोइन होंगी मौनी रॉय, जिन्हें 'नागिन' के बाद घर-घर में पहचान मिली है। 
बिग बॉस के सेट पर परफॉर्म करने कई बार मौनी आ चुकी हैं और इस वजह से सलमान से उनकी जान-पहचान हुई। मौनी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और समय-समय पर ग्लैमरस फोटो वे पोस्ट करती रहती हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के होठों पर उठ गए सवाल