• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan and alia bhatt starrer film inshallah will release on eid 2020
Written By

साल 2020 की ईद पर रिलीज होगी इंशाअल्लाह, आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान

साल 2020 की ईद पर रिलीज होगी इंशाअल्लाह, आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे सलमान खान - salman khan and alia bhatt starrer film inshallah will release on eid 2020
इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन 42 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया है।


यह फिल्म अगले साल 2020 में ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी। ये फिल्म काफी दिनों से चर्चा में हैं। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म का ऐलान इसी साल मार्च में हुआ था। 'इंशाअल्लाह' का निर्माण 'सलमान खान फिल्म्स' और 'भंसाली प्रोडक्शन' संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
 
आलिया भट्ट भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के ऐलान के बाद उन्होंने कहा था कि संजय सर और सलमान के साथ काम करने का मेरा एक बड़ा सपना पूरा हो रहा है। उनकी जोड़ी जादू की तरह है। मैं इस सफर पर जाने के लिए बेचैन हूं। यह बिल्कुल जादुई होने वाला है।
 
संजय लीला भंसाली और सलमान की जोड़ी इससे पहले 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम दिल दे चुके हैं सनम' में देखी गई थी। हालांकि सलमान ने इसके बाद भी भंसाली की फिल्म सांवरिया में कैमियो किया था।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी सलमान खान की फिल्म भारत का तूफान, किया इतने करोड़ का कलेक्शन